गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

विवाहिता फासी लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम,बीजपुर/सोनभद्र

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों में मचा कोहराम

बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जरहा टोला लहबरवा में रविवार की देर शाम एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार सविता देवी पत्नी महेश 19 वर्ष निवासी लहबरवा जरहा ने साड़ी से मौत का फंदा बनाकर घर के अंदर बड़ेर के सहारे फांसी लगा लिया। परिजनों ने बताया कि मृतक विवाहिता का पति महेश बंधे पर काम कर था दोपहर बाद घर आया और खाना खाकर आराम करने के बाद शाम को मार्केट चला गया मार्केट करके जब घर पहुँचा तो अपनी पत्नी को फांसी पर लटका देख अवाक रह गया और रोने चिल्लाने लगा इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती को घटना से सूचित किया गया। विनोद भारती ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने शव को फंदे से निचे उतरवाकर पंचनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।विवाहिता के मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया।महिला ने पति के गैर मौजूदगी में इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह कोई बताने वाला नही है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि महिला के मायके खबर भेजी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट,बिजय पटेल

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button