गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डुमरियागंज इकाई के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तमाम शिक्षक

डुमरियागंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धा र्थनगर के जिला मन्त्री/ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। इस अवसर पर राकेश कुमार पाण्डेय ने  कहा कि यह आदेश पूर्णतः अतार्किक और अव्यवहारिक है।जब तक शिक्षको की सभी मांगे मान नहीं ली जाती हैं,हम किसी भी प्रकार के ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है। ऑनलाइन व्यवस्था द्वारा कार्य करने के निर्णय का तब तक समर्थन नहीं किया जाएगा।
जब तक हमारी  महत्वपूर्ण मांगे पूरी नहीं हो जाती है और विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी महत्वपूर्ण मांगों में- समय से जनपद के अन्दर एव बाहर स्थानांतरण, कैशलेश चिकित्सा, मानक के अनुसार शिक्षक, पुरानी पेंशन, सामूहिक बीमा, सीसीएल, मेडिकल, 30 अर्जित अवकाश, 14 अर्द्ध दिवसीय अवकाश, राज्य कर्मचारियों के समान निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, अनहोनी या मृत्यु होने पर शिक्षकों के परिवारों को आश्रित नौकरी व एक करोड़ रुपए का मुआवजा,वरिस्टता  सूची के आधार पर समय से प्रमोशन  , शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति, अवकाश के दिनों में लिए जाने वाले कार्यों के बाद अतिरिक्त अवकाश दिए जाने की व्यवस्था लागू किया जाए। इस अवसर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी मनोज द्विवेदी,शेष राम यादव,राम सिंह पाल,इश्तियाक अहमद,रमेश कुमार यादव,दिलीप शर्मा,रविन्द्र निगम,चंद्र भूषण दूबे,विवेक द्विवेदी,राजेश त्रिपाठी,राम नरायन दूबे,मुशीर अहमद सहित अमृत लाल, आनन्द मिश्रा,रुखसार आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button