गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : क्या रुपईडीह ब्लॉक के ह्यूम पाइप खरीद की होगी जांच

जिलाधिकारी महोदया रुपईडीह ब्लॉक में ह्यूमन पाइप खरीदारी में जमकर हुआ भ्रष्टाचार सिर्फ कागजों में दिख रही खरीदारी धरातल की वास्तविकता कुछ और

बृजभूषण तिवार/दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को नहीं समझते प्रधान व पंचायत सचिव ह्यूम पाइप खरीद में जमकर हुआ भ्रष्टाचार जल निकासी के लिए शासन के द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायतों में अभिलेखों में ह्यूम पाइप की खरीद दारी कर धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। मामला विकासखंड रूपईडीह के 106 ग्राम पंचायतों से जुड़ा हुआ हैं। जहां पर सभी ग्राम पंचायतों को मिलाकर लगभग करोड़ों रूपये ह्यूम पाइप की खरीद दारी अभिलेखों में की गई लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायतों में अभिलेखों में दिखा कर धनराशि अहरण किया गया हैं।

ग्राम प्रधान व सचिव के मिली भगत से करोड़ों रुपए के ह्यूम पाइप की खरीदारी कर जगह जगह लगाने का दावा भी किया जा रहा है लेकिन धरातल पर कुछ और ही वास्तविकता दिखाई दे रहा है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं ग्रामीण भी आवाज उठाते हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ब्लॉक के ग्राम पंचायत कौड़िया, चौहट्टा बराहेमा, लाल नगर, पचरन, बभनीसराय, लोनवा दरगाह, पुरैनिया, रूपईडीह, पिपरा चौबे, बलूवा ककरा, तेलियानी पाठक, तिरेंमनोरमा, बलहीजोत, रज्जनपुर भवानीपुर खुर्द खरगूपुर डिंगुर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में ह्यूम पाइप में भारी अनियमित की गई है टीम गठित कर अगर जांच कराई जाए तो खुलेगा भ्रष्टाचार का परतदर परत राज आपको बता दें कि सरकार द्वारा लगातार ग्राम पंचायत में लोगों की सुख सुविधाओं के लिए अलग-अलग मद से बजट जारी कर गांव के विकास के लिए लगातार तत्पर है।

लेकिन ग्राम पंचायत में प्रधान व पंचायत सचिवों की मिली भगत से भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है जिसका जीता जागता हुआ उदाहरण रुपईडीह ब्लॉक में देखने को मिल रहा है जहां पर लगभग करोड़ों रुपए की ह्यूम पाइप काग़ज़ों में तो खरीद लिया गया लेकिन धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रहा किसी प्रकार का विकास। खंड विकास अधिकारी से भी संबंध में जानना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे से इस संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जानकारी किया जाएगा की ह्यूम पाइप कार्य योजना में है कि नहीं है किस तरीके से खरीदा गया है जानकारी की जाएगी तथा उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button