सिद्धार्थनगर : राज्य कर्मचारी संघ परिषद द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार को दी चेतावनी- अनिल सिंह
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य कर्मचारी परिषद सिद्धार्थनगर के बैनर तले जनपद के समस्त विभागों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों द्वारा अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न किए जाने की दशा में हड़ताल करने के लिए भरे गये सहमति पत्र को विकास भवन प्रांगण में लाकर अलग अलग बॉक्स में डालकर जमा किये। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न संगठनों के सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम हो रहा है। प्रदेश के सभी जनपदों से 30 नवंबर को कर्मचारियों द्वारा भरे गए सहमति पत्र को लखनऊ प्रांतीय कार्यालय पर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मंत्री अश्विनी पाठक, ग्राम सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष जग नारायण,भोला, मूलचंद शोभनाथ,दिलीप,रीता, राजकुमार,राजेंद्र प्रसाद,मीरा आदि तमाम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।