सिद्धार्थनगर : भाजपा कार्यालय पर प्रशिक्षण हुआ संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर विधानसभा कपिलवस्तु एवं विधानसभा शोहरतगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन मंगल चौरसिया, सौरभ त्रिपाठी, उदय पाल वर्मा, फूल चंद जायसवाल ने किया। प्रशिक्षण वर्ग में वक्ताओं ने प्रदेश में केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताते हुए सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के विषय में बताया। प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने करते हुए केंद्र एंव प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को बताते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए कहा आज हर पात्र व्यक्ति सरकार के हर योजना का लाभ पा रहा है।
पूर्व मंत्री ने कहा सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक समय से पहुंचाने का कार्य करें एवं अपनी दायित्व का निर्वहन करें। इसी क्रम में द्वितीय सत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवनाथ चौधरी ने भाजपा के इतिहास एवं विकास पर विस्तृत चर्चा कर अपना संबोधन दिया तृतीय सत्र में पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधि, कार्यालय, सोशल मीडिया पर अपना संबोधन दिया अंतिम एवं समापन सत्र में भाजपा जिला प्रभारी हरिचरण कुशवाहा ने सफल कहानियां अनुभव प्रश्नउत्तर एंव समापन भाषण पर अपना विषय रखा। इस अवसर पर जिला महामंत्री विपिन सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, साधना चौधरी ब्लॉक प्रमुख श्रीश चौधरी मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय, सचिदानंद चौबे, पंकज चौबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।