गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

वध हेतु ले जा रहे 18 राशि गोवंश के साथ एक तश्कर गिरफ्तार, सोनभद्र

थाना करमा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पगिया थाना क्षेत्र करमा से वध हेतु ले जा रहे 18 राशि गोवंश की बरामदगी की गयी एवं मौके से एक अभियुक्त आजाद पुत्र जौवाद अली निवासी ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। डॉ० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में कुशल निर्देशन के बाद यह गिरफ्तारी हुई। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथी छोटू यादव पुत्र रामवृक्ष यादव व लालू यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासीगण ग्राम पगिया थाना करमा जनपद सोनभद्र के साथ इन गोवंशो को करमा क्षेत्र पार कराकर सुकृत के जंगल जा रहे थे, जहाँ लालू के सम्पर्क के कसाई जो बिहार के है इस गोवंशों को लादकर वध करने के लिए बंगाल ले जाते है। इस मामले के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-115/2023 धारा 3/5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इस तस्करी में शामिल तीन लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button