उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत लगा चौपाल
लोटन,सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रसियावल कला व हरिवंशपुर के पंचायत भवन पर शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी रामप्रवेश की अध्यक्षता में एडीओ सदानंद वर्मा की मौजूदगी मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। बीडीओ रामप्रवेश ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान कराने के उद्देश्य से गांव की समस्या की समाधान के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। विधवा, वृद्धा पेंशन, शौचालय, आवास योजना व सड़क नाली आदि की समस्या को अवगत कराए। ताकी समस्या का समाधान किया जा जाए। उक्त समय पर एडीओएजी राम कृष्ण मिश्रा, सचिव विनोद कुमार एडीओ आई यस बी प्रमोद कुमार, शिखर श्रीवास्तव, निजाम जिलानी, मनोज कुमार, ग्रामीण ईशरावती, बर्फी, मगरु, रामलगन, बृजराज आदि मौजूद रहें।