उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
कर्सर: पत्रकारों पर हमला निंदनीय, हमलावरों की जल्द हो गिरफ्तारी-जिलाध्यक्ष
दैनिक बुद्ध को संदेश
कर्सर…………….क्या सोनभद्र में पत्रकार अब सुरक्षित नहीं
कर्सर……………..पत्रकारों पर हुए हमले की उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद घोर निन्दा करता है
सोनभद्र। पत्रकार श्याम सुंदर पाण्डेय व लड्डु पाण्डेय स्थानीय पत्रकार खलियारी पर जिस तरह से अज्ञात बदमाशों ने इनके उपर गोलियां चलायी है, यह निंदनीय है, इस घटना की उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ल ने घोर निन्दा करते हुए जिला प्रशासन से मांग किया है कि दूसाहसी अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि इस तरह के दूसरी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस पर पत्रकार परिषद के संगठन मंत्री आनंद प्रकाश तिवारी ने योगी सरकार से मांग किया है घटना में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय