बलरामपुर : अनंतनाग जिले में शहीद हुये जवानों को कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। देश की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों का दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक कर्नल के साथ तीन सुरक्षा बल के अफसर शहीद हो गयें।
शहीदों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी जनपद बलरामपुर द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन नगर के प्रमुख वीर विनय चौराहे पर अमर शहीद वीर विनय कायस्थ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर देश के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी उक्त अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जावेद अशरफ जिला अध्यक्ष अनुज सिंह जिला महामंत्री विनय कुमार मिश्रा के साथ ही सेवा दल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश सिंह घनश्याम मिश्र डॉ०प्रतीक मिश्रा लाल साहब अवधेश पाल सिंह अमेरिका प्रसाद कुरील जमील अहमद बृजेश चौहान अजीत सिंह विशाल कश्यप देव प्रकाश मिश्रा हफीजुल्लाह हनीफ मास्टर समीर सिद्दीकी अहमद सिद्दीकी सुरेंद्र यादव के साथ परवेज खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।