एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए अवर अभियंता को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम ने बिजली कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक बिजली विभाग के अवर अभियंता को गिरफ्तार किया है। अवर अभियंता ने धानेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक उपभोक्ता से बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर 10000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।उपभोक्ता ने रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन देवीपाटन मण्डल थाने में की थीए जिसके बाद आज एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10000 रुपए रिश्वत लेते अवर अभियंता को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
जिले के इटियाथोक क्षेत्र में अवर अभियंता बिजली विभाग के पद पर तैनात संतोष कुमार मंडल ने धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे चौहान गांव के रहने वाले सत्यनारायण यादव से 2 किलो वाट नए बिजली कनेक्शन के नाम पर 10000 रुपए रिश्वत की मांग की थी और सत्यनारायण यादव को नया विद्युत कनेक्शन नहीं दे रहे थे। जिससे परेशान होकर रिश्वत मांगने की शिकायत सत्यनारायण यादव ने गोंडा जिले के पुलिस लाइन के पास स्थित एंटी करप्शन देवी पाटन मंडल थाने में की थी। अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल गिरफ्तार एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने की टीम ने इटियाथोक थाना क्षेत्र के सामने शुक्ला दही बड़ा के पास से 10000 रुपए विद्युत कनेक्शन के नाम पर पीड़ित सत्यनारायण यादव से रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के प्रभारी धनंजय सिंह और इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। टीम ने 10000 रिश्वत लेते गिरफ्तार वही एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल थाने के प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आज विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते अवर अभियंता संतोष कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। इन्होंने विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर सत्यनारायण यादव से 10000 रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद हमारी टीम ने 10000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।