सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर मे नाबार्ड के कार्यालय का शुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद मे राष्ट्रीय क़ृषि और ग्रामीण विकास बैंक ष्नाबार्डष् के कार्यालय का शुभारम्भ हुआद्य कार्यालय का औपचारिक शुभारम्भ नाबार्ड के उप प्रबंध निदेशक डॉ ए के सूद के द्वारा एक भव्य समारोह मे वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला विकास प्रबन्धक (डीडीएम) हिमांशु त्रिपाठी ने कहा की यह आकांक्षी’(एस्पीरेशनल) जिला हैं एवं सीमावर्ती जिला होने के कारण विकास की असीम संभावनाएं हैं। नाबार्ड के द्वारा संचालित क़ृषि, संसाधन विकास, ग्रामीण आजीविका, महिला उत्थान से जुडी सभी नवोन्मेषी योजनाएं इस नए कार्यालय के जरिये सुगमता एवं प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगी कार्यालय उद्घाटन अवसर लीड बैंक मैनेजर, बैंकर्स, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, सम्बंधित मुख्य विभागों के अधिकारीगण आदि सहित प्रमुख हितधारकों ने प्रतिभाग किया।