बलरामपुर : हत्या की घटना का खुलासा एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
दैनिक बुद्ध का सन्देश
तुलसीपुर/बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना तुलसीपुर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 135/2024 धारा 302 के अंतर्गत अभियुक्त गब्बर उर्फ दयाराम यादव पुत्र गंगाराम उम्र 23 वर्ष खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त एक अदत ब्लेड बॉक्सर भी बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार ने बताया कि अभियुक्त गब्बर उर्फ दयाराम यादव 23 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम खिरिया मनकौरा थाना तुलसीपुर के साथ मृतिका इंद्रावती की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी पति-पत्नी के बीच आपस में मनमुटाव रहता था जिस कारण मृतका का इंद्रावती अपने पिता के साथ अपने मायके सोनपुर धुतकहव।
आ गई 26.5.24 को शाम लगभग 7 बजे अपनी मां व छोटी बहन के साथ दवा लेने नारायणपुर जा रही थी कि रास्ते में उसका पति गब्बर का फोन आया तुम वापस चली जाओ तुम्हें मोबाइल दिला दूंगा तथा दवा करा दूंगा मृतिका इंद्रावती अपने बहन का हाथ झटक कर आगे चली गई उसकी मां और बहन पीछे छूट गई इसकी सूचना अपने पति को दी तो काफी तलाश किए जाने के बाद भी नहीं मिली 27 मई गांव से कुछ दूर कब्रिस्तान के पास शव मिला जिसमें उसके पति गब्बर उर्फ दयाराम तथा उनके दो भाई दो भाइयों के विरुद्ध उसके पिता ने अभियोग पंजीकृत कराया साक्ष्य मिलने पर घटना की पुष्टि हुई जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया द्य दिनांक 28 मई को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में योगेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के अनुपालन में राघवेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकार तुलसीपुर के निकट पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रवण चंद्र थाना प्रभारी तुलसीपुर मैं हमारा उप निरीक्षक आदित्य कुमार निरीक्षक शालिनी सिंह कांस्टेबल अर्जुन कुमार द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 135 /20 24 के अंतर्गत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।