गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : किसी अज्ञात ने नवजात बच्चे को पटरी पर रखा, चरवाहों ने बचायी जान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बढ़नी,सिद्धार्थनगर। जिनके कंधे पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी वही मौत के आगोश में नवजात बच्चे को ट्रेन की पटरी पर लिटाकर चले गयें। ज्ञातव्य हो कि गोरखपुर गोण्डा रेलखण्ड पर स्थित परसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर कई दिनों से खड़ी ट्रेन के नीचे करीब पांच दिन का नवजात मिला। सूत्रों के मुताबिक किसी ने उसे स्टेशन पर मरने के लिए छोड़ दिया। किसी ने कहा है कि जिन्दगी और मौत ईश्वर के हाथ है।

आपको बतातें चलें कि बुधवार शाम 6.30 बजे भैस हांकते हुए चरवाहे उधर से गुजरे तो उन्होंने नवजात के रोने की आवाज सुनीं, जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां बच्चा देखकर चौंक गये। रेलवे स्टेशन पर बच्चा होने की खबर पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गये। शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के परसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म दो पर रेल ट्रैक पर बच्चा होने की खबर पर पहुंचे अजय सिंह ने चाइल्ड लाइन को सूचना दिया। चाइल्ड लाइन के अधिकारियों व कर्मियों को बच्चे को सौंप दिया। जिसके बाद उसे माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां एसएनसीयू में नवजात का इलाज चल रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उसकी सेहत ठीक बतायीं जा रही है।

Related Articles

Back to top button