गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : 17 साल बाद मिला जमीन का कब्जा, ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी, जिलाधिकारी का जताया आभार

दैनिक बुद्ध का संदेश
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी के समीप मुड़िला देहात में 17 साल पहले आवंटित जमीन पर बुधवार को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के आदेश से ग्रामीण को कब्जा मिल गया। आपको बता दें कि जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 के निर्देश पर तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर खूंटा गाड़कर पट्टा धारकों को जमीन का कब्जा दिलाया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में 20 लोगों के नाम से जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था, लेकिन अभी तक इन लोगों को कब्जा नहीं मिल पाया था। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए तहसीलदार शोहरतगढ़ को निर्देशित किया कि वह एक टीम के साथ मौके पर जाकर ग्रामीणों को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलायें। आदेश के क्रम में बुधवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय कुमार, लेखपाल सुनील सिंह, प्रदीप शुक्ल, मोहित सिंह, अनीस कौशल और बढ़नी चौकी इंचार्ज अमला यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ मौके पर मुडिलाडीह पहुंची। पुलिस टीम में 1 महिला कांस्टेबल और कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जिन 9 लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जमीन का कब्जा दिया गया।विगत 17 वर्षों से कब्जा पाने के लिए ग्रामीण अधिकारी से लेकर नेताओं तक का चक्कर लगाते रहें, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। सिद्धार्थनगर जनपद के वर्तमान जिलाधिकारी को कब्जा पाने से खुश ग्रामीणों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतनी जल्दी न्याय दिलाकर उनका हक दिलवाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर में यह भी मांग की है कि उन्हें किसी ग्राम पंचायत या नगर पंचायत बढ़नी में शामिल किया जायें ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी ही उनकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस बात का उन लोगों को पूर्ण विश्वास था, जिससे उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। आनन-फानन में कब्जा मिलने से ग्रामीणों के विश्वास की पुष्टि भी हो गयीं।

Related Articles

Back to top button