गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

गोंडा : ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को अर्ली मॉर्निंग सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया

दैनिक बुद्ध का संदेश
इटियाथोक, गोंडा। मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों को अर्ली मॉर्निंग सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक राधे रमण यादव व मनोज यादव ने बताया कि जो बच्चे किसी भी कारण से लगातार स्कूल में अनुपस्थित रह रहे हैं। उनके अभिभावकों से शिक्षक बात कर उन्हें प्रोत्साहित करें।जिससे वह अपने बच्चों को जरूर स्कूल भेज सके। अर्ली वार्निंग सिस्टम एक चेतावनी प्रणाली है।

इसके माध्यम से एक निर्धारित समय तक स्कूल न आने या स्कूल में कम समय देने वाले छात्रों की जानकारी जुटा जा रही है। प्रशिक्षक ऋतुराज ने कहा कि अगर कोई छात्र 40 दिन से अधिक विद्यालय में अनुपस्थित ह,ै तो उसकी अवश्य जांच की जाए। उसके अभिभावकों से संपर्क कर न आने के कारण का भी पता लगाया जाए। इससे स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को वापस लाने में मदद मिलेगी। इस दौरान अविनाश कुमार, रामराज, मनोज दीक्षित, कुलदीप यादव, संतोष कुमार, नंदलाल, सुनील कुमार, सुभाष विश्वकर्मा, हरीश कुमार, फौजदार, मो.रफी, गिरजेश दूबे आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button