उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
गोण्डा : सीएमओ कार्यालय के कार्यों की जांच हेतु समिति गठित
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जांच करेगी समिति 15 दिन के अंदर जांच कर देनी होगी रिपोर्ट
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा- मण्डलायुक्त कार्यालय में लगातार स्वास्थ्य विभाग को लेकर पहुंच रही शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिये मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट तथा वित्त एवं लेखाधिकारी जिला पंचायत गोण्डा की एक समिति गठित की है।
यह समिति इस वर्ष एक अप्रैल से 31 अगस्त तक सीएमओ कार्यालय द्वारा टेंडर प्रक्रिया से कराए गए कार्यों की जांच करेगी। समिति द्वारा तकनीकी एवं वित्तीय प्रक्रिया से कार्यों की जाँच करके 15 के अन्दर अपनी आख्या मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। मंडलायुक्त ने कहा कि समिति द्वारा जांच करने के बाद रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।