गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : रेलवे क्रॉसिंग का टूटा बैरियर,आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रहीं ट्रेने

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। जिले के गोंडा-उतरौला मार्ग पर स्थित सोनी गुमटी रेलवे क्रांसिंग का बैरियर गुरुवार की देर शाम 7.30 बजे के करीब एक पिकअप की ठोकर से टूट गया। बैरियर टूटने से इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। वहीं अप और डाउन ट्रैक पर कई ट्रेनों को करीब आधे घंटे तक खड़ा रहना पड़ा। आधे घंटे बाद अस्थायी बैरियर लगाकर ट्रेनों को पास कराया गया। इस दौरान गोंडा उतरौला मार्ग पर दोनों तरफ करीब तीन किमी तक लंबा जाम लगा रहा। रेलवे सुरक्षा बल ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। गेट मैन ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी और मौके पर मौजूद आरपीएफ के सिपाहियों की मदद से अस्थायी बैरियर लगाकर ट्रेनों को पास कराया। इस दौरान ट्रेने आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रैक पर खड़ी रहीं। वहीं बैरियर टूटने के बाद जाम में फंसे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी। ठोकर मारने वाली पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

सोनी गुमटी रेलवे क्रांसिंग का गेट टूटने से पूरा महकमा करीब घंटे भर तक हलकान रहा। शाम 7.30 बजे गेट टूटने के बाद आधा घंटे तक उसे हटाने और फिर अस्थायी बैरियर लगाने में लग गया। राहगीरों ने मदद कर टूटे बैरियर को अलग कराया और फिर अस्थायी बैरियर लगाने मे भी रेल कर्मियों की मदद की। इस पूरी कवायद में रेल महकमें के कर्मचारी घंटे भर तक हलकान रहे लेकिन स्टेशन अधीक्षक आरएस मीणा से इस घटना से बेखबर रहे। जब उनसे गेट टूटने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी उनके पास नहीं है।

Related Articles

Back to top button