पटवाई/रामपुर : गरीब के आसियाना की छत गिरने से खुशियां जलकर राख
दैनिक बुद्ध का संदेश
पटवाई/रामपुर। तहसील शाहबाद के कस्बा पटवाई में एक गरीब के मकान की छत गिर गई। पति-पत्नी और दो बच्चे साथ में घर में लेटे हुए थे। शुक्रवार को सुबह की बारिश की चपेट में आने से गरीब के घर की छत अचानक गिर गई। बारिश के दौरान छत गिरने की आवाज सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग भी भाग उठे। वह मुश्किल से घर स्वामी उदय सैनी पुत्र रामकुमर सैनी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ शुक्रवार सुबह करीव 10 बजे खाना खाकर कमरे में आराम कर रहे थे। इसी दूसरे कमरे में प्रेमवती पति प्रेमपाल यह दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों के घर कच्चे बने हुए हैं। पीड़ित उदय सैनी ने बताया कि एक मेरे एक भाई की पत्नी जो विकलांग है। और बताया हम दोनों भाइयों के घर कच्चे हैं ना ही हम पर कोई जमीन है ना ही ग्राम प्रधान या लेखपाल ने हमारा कोई राशन कार्ड भी नहीं बनवाया जिससे हम भी प्रधानमंत्री जी का निशुल्क राशन का लाभ ले सके हमें इस राशन कार्ड का कोई लाभ नहीं मिल रहा है हमारा राशन कार्ड दोनों भाइयों का नहीं बना हुआ है। वही पीड़ित प्रेमवती ने बताया कि ग्राम प्रधान को भी छत गिरने की जानकारी दे दी गई थी और लेखपाल को भी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा हमारी मदद करने के लिए।