बस्ती : औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बस्ती में दिया जा रहा 3 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र बस्ती में तीन दिवसीय मशरूम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का यह तीसरा बैच है, जिसमें 50 प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में मशरूम के बेहतर उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं व किसानों को बताया जा रहा है।
प्रशिक्षक विवेक वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बटन मशरूम, आयस्टर मशरूम सहित अन्य प्रजातियों के उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है। संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान मशरूम की वैज्ञानिक खेती कर बेहतर आय कर सकते हैं। इसके लिए प्रशिक्षण शुल्क के रूप में मात्रा 50 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया जाता है। इच्छुक व्यक्ति या कृषक मशरूम अनुभाग से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मशरूम प्रशिक्षण प्रभारी विवेक वर्मा, माधुरी, सोनी, दुर्गा प्रसाद यादव, राम गोपाल पाठक व अन्य विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।