सिद्धार्थनगर : मेरी माटी मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बांसी विधानसभा के सकारपार मंडल के बेलउख ग्राम सभा में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा जय प्रताप सिंह जी घर घर जाकर लोगो के घर से मिट्टी इकट्ठा किए ,विद्यालय में लगे शिलापट्ट पर जाकर लोगो को पंचप्रण का शपथ दिलाया गया। इस दौरान विधायक जय प्रताप सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहे की मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है।
देश की मिट्टी, उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेट कर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती है। प्रत्येक देशवासी से मेरा आह्वान है कि अपनी माटी का वंदन व वीरों का अभिनंदन जरूर करे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय, प्रभाष्कर राय ,विजयकांत चतुर्वेदी, बबलू पांडेय, दिग्विजय नाथ पांडेय, संदीप पाण्डेय, अर्जुन पांडेय जोगी बाबा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।