गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम में गड़बड़ी का लगाया आरोप

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बढ़नी,सिद्धार्थनगर। बढ़नी ब्लाक क्षेत्र के औदही कलां में ग्रामीणों ने मनरेगा कार्य में मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीडीओ को प्रार्थनापत्र दिया है। ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। बढ़नी ब्लाक के औदही कलां के ग्रामीणों रवि शुक्ल, राम औतार, अजय वरुण, राहुल शुक्ला आदि ने मंगलवार को बढ़नी ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को जाकर अपने ग्राम पंचायत के पोखराडीह में चल रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य में सोमवार 04 सितम्बर को मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रार्थनापत्र दिया है।

ग्रामीणों ने बीडीओ को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि कार्य स्थल पर लगभग 12 बजे लगभग 10 मजदूर काम कर रहे थे। एमएनएस पर दिन में 12 बजे तक औदही कलां में मजदूरों की संख्या शून्य था लेकिन जब रात में पुनः एमएनएस पर चेक किया गया तो सायं लगभग पौने छहरू बजे 100 मजदूरों का नाम भरा गया था। जो कि पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। ग्रामीणों ने बीडीओ से जांचकर उचित कार्रवाई की मांग किया है। वहीं इस सम्बन्ध में बढ़नी बीडीओ धन्नजय सिंह ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button