सिद्धार्थनगर : रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने गये तहसीलदार से हुआ नोक-झोक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत शोहरतगढ बढनी रेलवे के बीच समपार संख्या 72 ब के पास ग्राम मड़वा निवासी अजीतपाल यादव आदि द्वारा रेलवे विभाग की जमीन अवैध रुप से कब्जा करके मकान व शौचालय आदि बनाकर कब्जा कर लिये है। जिसका लिखित शिकायत सीनियर सेक्शन इन्जीनियर बढ़नी ने उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ से किया। जिसका राजस्व कर्मचारियों द्वारा सीमांकन करके चिन्हित कर दिया गया था। जिस अवैध कब्जा को हटवाने का नोटिस आदि प्रक्रिया पूरी करने के बाद 12 सितम्बर अवैध कब्जा हटवाने का समय सुनिश्चित हुआ था। निर्धारित समय तिथि तहसीलदार शोहरतगढ अजय कुमार मौर्या अपने टीम के साथ कब्जा हटवाने गये। जहां मौके पर तहसीलदार व ग्रामीणों के बीच काफी नोक-झोंक हो गया। तहसीलदार शोहरतगढ़ बिना अबैध कब्जा हटवायें बैरंग वापस लौट गयें। नोक-झोक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सन्दर्भ में तहसीलदार शोहरतगढ से जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।