गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बहराइच : बुनियादी भाषा एवं गणित विषय आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नें किया निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र हुजूरपुर, पयागपुर, विशेश्वरगंज में चल रहे बुनियादी भाषा एवं गणित विषय आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षको को प्रशिक्षण प्राप्त करके उसे विद्यालय स्तर पर लागू करने, संदर्शिका, कार्यपुस्तिका का प्रयोग, निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग एवं बच्चों को निपुण बनाने हेतु दक्षताओं को पहचान कर उन पर कार्य करने तथा माह अक्टूबर, दिसंबर और फरवरी तक सभी बच्चों एवं सभी विद्यालय को निपुण बनाने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय स्तर पर आ रही समस्याओं के बारे में बात किया और यह विश्वास दिलाया कि हम सभी एक टीम के रूप में निपुण लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता से संतुष्ट हुए और उन्होंने प्रशंसा की। साथ ही साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरा, प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटा, प्रतापपुर तरहर, झाला तरहर, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर चौरसिया, शिक्षक संघ संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, लिपिक आकाश अवस्थी, एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन, संतोष, दिलीप, विजय सरोज, बृजेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत दुबे, अनिल उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, यावेन्द्र सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button