उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बांसी : आम बीनने गई महिला की पेड़ के नीचे दबकर मृत्यु
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी । पथरा बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह आये मैं आंधी पानी में आम बीनने बाग में गई एक महिला की टूटकर गिरे पेंड़ के नीचे दब कर मृत्यु हो गई। घटना पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम थुम्हवा की है।तेज गति से आई आंधी को देख महबूब की पत्नी अमरुननिशा (36) गांव की बाग में आम बीनने गई थी। तेज हवा के वेग से अचानक एक आम का ही पेड़ टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ा। जिसके नीचे वह दब गईं और घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतका अपने पीछे महमूद(16), जब्बार(14),अरबाज (12)व बेटी अंजुम (18)को छोड़ गईं हैं।