उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : धान के फसल में करे दवा का छिड़काव-एसडीओ विवेक दूबे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। धान की फसल में रोग और कीट घास का संक्रमण किसानों के लिए समस्या बन गया एसडीओ विवेक दूबे ने बताया कि बताया की किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं धान के फसल में संकरी एवं चौड़ी पत्ते वाले खरपतवार दिखाई दे तो इसके लिए प्रेटिलाक्लोर 50 प्रतिशत ई सी अथवा एनिलोफास 30 प्रतिशत का छिड़काव करे।
फसल में दीमक और जड़ की सूडी रोग लगता है इसके रोकथाम के लिए क्लोरोपाईरीफास 50 प्रतिशत ई सी के साथ छिड़काव करे धान की फसल में तना छेदक, पत्ती लपेट, जीवाणु झुलसा एवं जीवाणु रोग आदि आते है। एसडीओ विवेक दूबे ने किसान के प्रति एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी साथ में किसानों से अपील भी की है कि किसान जब भी छिड़काव करे तो कृषि सलाहकार से जानकारी लेने के बाद ही करे।