सिद्धार्थनगर : शिक्षक दयाशंकर यादव पीसीएस 2021 परीक्षा में हुए चयनित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद में तैनात शिक्षक दयाशंकर यादव का चयन पीसीएस परीक्षा 2021 में पीईएस कैडर में बतौर प्रधानाचार्य जीआईसी/बीएसए/एडीआईओएस के पद पर हुआ है। भूमि संरक्षण विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक राम सुख यादव के सुपुत्र दयाशंकर यादव सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ तहसील स्थित बेलाही ग्राम के मूल निवासी हैं और सिद्धार्थनगर में 2012 से शिक्षक के रूप में तैनात हैं।
उनकी सफलता पर शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधक डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रामविलास यादव जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र कोषाध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा राज्य परिषद सदस्य संतोष दुबे, शैलेंद्र शर्मा, योगेंद्र सिंह, बुद्ध का संदेश के प्रधान संपादक राजेश शर्मा, शेष नारायण ओझा, श्रवण कुमार तिवारी, रामबहादुर, पंकज चौधरी, जितेंद्र पाल सिंह, राजकुमार, सोनाली गुप्ता, संतोष कुमार, विजय बहादुर राजेश कुमार, सिद्धार्थ मिश्रा समेत जनपद के शिक्षकों ने हार्दिक प्रसन्नता जाहिर की और अपनी शुभकामनाएं दी हैं।