गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

गो वंश की तस्करी करने वाले अभियुक्त को बभनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोनभद्र

*थाना बभनी पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 31 राशी गोवंश किया गया बरामद, डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में 29.07.2023 को थाना बभनी पुलिस द्वारा कुल 31 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए मौके से 01 नफर तस्कर *मानदेव पुत्र केसर भुइयां निवासी औरंगा, थाना रामचंद्रपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़* को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 05 नफर अभियुक्तगण फरार हो गये जिनका तलाश जारी है । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-89/ 23धारा 3 /5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्य़क विधिक कार्यवाही की गयी । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग मध्य प्रदेश गोभा से बैलों को खरीदारी करते हैं जिसे हम लोग पैदल जंगल के रास्ते वादरफ नगर, छत्तीसगढ़ ले जाते है वहा से ट्रक पर लादकर बिहार के रास्ते वध के लिए बंगाल भेज देते हैं । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 01. मानदेव पुत्र केसर भुइयां निवासी औरंगा, थाना रामचंद्रपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़। *वांछित अभियुक्तगण-* 1. सरफुल्ला पुत्र अज्ञात निवासी खरका, थाना रामचंद्रपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़ । 2. बंसी यादव पुत्र अज्ञात निवासी दो लंगी, थाना रामचंद्रपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़ । 3. महिंद्र कोरबा पुत्र अज्ञात निवासी सुरंगपान थाना रामचंद्रपुर जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ । 4. गणेश कोरबा पुत्र अज्ञात निवासी सुरंगपान थाना रामचंद्रपुर जनपद बलरामपुर छत्तीसगढ़ । 5. चयतु कोरबा पुत्र अज्ञात निवासी सुरंगपान, थाना रामचंद्रपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़ । *बरामदगी-* 31 राशि गोवंश बरामद । *गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. थानाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र दूबे, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र । 2. उपनिरीक्षक वीर बहादुर चौधरी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र। 3. उपनिरीक्षक मेराज अहमद, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र। 4. हे0का0 राजेंद्र प्रसाद, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र। 5. आरक्षी सुमित पाठक,थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।

Related Articles

Back to top button