बलरामपुर: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,भारी मात्रा में तमंचा के साथ दो गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। जनपद के श्रीदत्तगंज थानें की पुलिस ने सोमवार को अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। असलहा बनाते दो लोगों को भारी मात्रा में तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुमड़ी घाट जंगल के पास अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ा है।
जहां पर तमंचा बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से सात तमंचा बारह बोर व तीन अर्ध्दनिर्मित तमंचा बैरल बारह बोर, 09 कारतूस बारह बोर व तमंचा बनाने के विभिन्त उपकरण भठ्ठी कोयला बरामद किया गया है। पकड़े गए ने अपना नाम इमरान (25) निवासी ग्राम भैरामपुर थाना गैण्डास बलरामपुर तथा दूसरे ने अपना नाम पता शलीम उम्र (30) निवासी ग्राम बन्जरीया थाना रेहरा बलरामपुर बताया है। इमरान के खिलाफ थाना रेहरा,उतरौला, श्रीदत्तगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। दोनों अपराधियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है व अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।