महाराजगंज : करंट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
धानी,बृजमनगंज,महाराजगंज। कल दोपहर 3.00 बजे के करीब ग्राम सभा पचगंगपुर के अंतर्गत टोला विशेषरपुर करंट की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार रामकेश सहानी उर्फ कमलेश सहानी व रामचरण जो घर पर कुछ बिजली का कार्य कर रहा था, जिसमे बिजली पहले कटी हुई थी ,लेकिन कुछ ही पल में बिजली आ गयी और युवक उसकी चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी ।
मौके पर वर्तमान प्रधान रामकमल पूर्व प्रधान सोहित सहानी व जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा पहुँच कर शोक व्यक्त करते हुए यथा सम्भव मदद दिलाने का अस्वासन दिलाये।बताते चले कि लोगो का कहना है कि रामकेश बहुत मिलनसार था और घर में तीन भाइयों में सबसे छोटा था जिसके पास एक दो साल का लड़का है, तथा अपने माता पिता का बहुत दुलारा था लाश का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया गया।