बर्डपुर में पीएम आवास सर्वे को लेकर पंचायत सहायकों की बैठक

बर्डपुर। ब्लॉक सभागार में फैमिली आईडी, जीरो पवार टी, पीएम आवास सर्वे को लेकर पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों की बैठक हुई। बीडीओ विजय सिंह ने कहा कि फैमिली आईडी बनाने के लिए एक माह के प्रति पंचायत सहायक 130 आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। एडीओ पंचायत माहेश्वर पांडेय ने कहा कि जीरो पवार टी में बैंक हुए फोटो ग्राफ को तत्काल अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। आवास सर्वे में पंचायत सहायकों को सेल्फ सर्वे हेतु जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। कुछ ग्राम पंचायत में डाटा वापस उसके अपलोड करने के लिए लिए निर्देशित किया है। कहा कि विगत कई दिनों से ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों का सर्वे किया गया, जिसमें कुछ पंचायत भवन में पंचायत सहायक नहीं मिले तो कुछ पंचायत भवन बंद मिले। संबंधित पंचायत सहायकों से पत्र जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। पंचायत भवन पर कार्य नहीं करने और फैमिली आईडी कार्ड बनाने वाले पंचायत सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।