गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

मंडलायुक्त नें बिकास प्राथमिकता वाले बिभिन्न बिन्दुओं की की समीक्षा, सोनभद्र

मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाले विभिन्न बिन्दुओं गहन समीक्षा की, इस दौरान मण्डलायुक्त ने जनपद में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की, प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लायी जाये, आशा, एएनएम सम्बन्धित ग्राम सभा के ग्राम पंचायत अधिकारियों का सहयोग लेते हुए इस कार्य में तेजी लायी जाये, इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने ए0सी0एम0ओ0, आयुष्मान कार्ड प्रभारी डाॅ0 प्रमोद कुमार से स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार से मण्डलायुक्त ने बेसिक शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सूची तैयार की जाये और आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय के सौन्दर्यीकरण के कार्य में प्राथमिकता के आधार पर किये जाये, स्कूल खुलने पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाये और अनपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम सभाओं में गोवंश आश्रय स्थल बनाये गये हैं, उस ग्राम सभा के प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं को पीने के पानी की समस्या न होने पाये, उन्होंने कहा कि जनपद में पीने के पानी की समस्या से जुड़े कन्ट्रोल रूम प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये, इसी प्रकार से उन्होंने वृद्धा पेंशन व अन्य पेंशन की योजनाओं से लाभार्थियों को समय से पेंशन उपलब्ध हों और पात्र व्यक्ति के पेंशन योजना से वंचित न हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से शिकायतकर्ता का फीडबैक लेते हुए कराया जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली जो भी योजनाएं हैं, उससे पात्र व्यक्तियों को समयबद्धता के साथ लाभान्वित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि मण्डलायुक्त द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसका अनुपालन सम्बन्धित अधिकारीगण समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त मीरजापुर सुरेश चन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी,अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button