गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

अन्तरजनपदीय गाजा तस्कर गिरफ्तार, 450 किलो गाजा बरामद, सोनभद्र

*सर्विलांस/एसओजी टीम व शाहगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 02 अदद ट्रक से 450 किलो (04 कुन्तल 50 किलो) मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमती मय वाहन लगभग 01 करोड़ रुपये) बरामद ।* पुलिस अधीक्षक , डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में अपराध शाखा की सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसूचना संजाल तैयार किया गया, इसी क्रम में 06.06.2023 को सायं सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम बेलाव थाना गेट शाहगंज-राजगढ़ मुख्य मार्ग से 02 अदद ट्रक संख्या- UP-63 T 9752 व PB-46 M 8915 से उड़िसा से मीरजापुर ले जा रहे 04 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को 450 किलोग्राम (04 कुन्तल 50 किलो) गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 48/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । *घटना का संक्षिप्त विवरण –* 06.06.2023 को सर्विलांस/एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उड़िसा प्रांत के सम्भलपुर सोनपुर से गांजा की तस्करी दो ट्रकों से हो रही है । वह दोनो ट्रक अपना रास्ता बदलकर चकिया अहरौरा होते हुए राबर्ट्सगंज शाहगंज बाजार से राजगढ़ रोड से मड़िहान होते हुए मीरजापुर जायेंगे । इस सूचना पर सर्विलांस/एसओजी टीम सोनभद्र व थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम बेलाव थाना गेट शाहगंज-राजगढ़ मुख्य मार्ग से 02 अदद ट्रक संख्या- UP-63 T 9752 व PB-46 M 8915 से उड़िसा से मीरजापुर जा रहे 04 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को ट्रको में बने गुप्त स्थान में छिपाकर ले जा रहे 450 किलोग्राम (04 कुन्तल 50 किलो) गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया। *विवरण पूछताछ-* पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर गांजा का क्रय-विक्रय का कारोबार करते हैं, 02.06.2023 को दोनो ट्रक हम लोग लेकर उड़िसा प्रांत के सम्भलपुर सोनपुर गये वहां पर एक व्यक्ति हम लोगों की ट्रकों को लेकर चला गया तथा लगभग 06 घण्टे बाद वह ट्रकों में गांजा लोड करके हम लोगों को दे दिया दूसरे दिन हम पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के भय से रुट बदलकर मीरजापुर जा रहे थे । तस्करों द्वारा यह भी बताया गया कि ट्रक की बाडी में चैम्बर व एक अतिरिक्त डीजल टैंक लगा है उन सभी में गांजा भरा है। हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं । *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –* 1. अमरीक सिंह पुत्र गुरुनाम सिंह निवासी चकमहल थाना गोदवाल साहेब जनपद तरनतारन पंजाब उम्र लगभग 59 वर्ष । 2. गौरव पुत्र सूर्यनारायण निवासी बथुआ वार्ड नं0-29 राजकीय पॉलिटेक्निक गेट के पास थाना कटरा कोतवाली मीरजापुर उम्र लगभग 21 वर्ष । 3. रामलाल यादव पुत्र रामबली यादव निवासी खेतासराय वार्ड नं0-6 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 58 वर्ष । 4. राशिद उर्फ दिलशाद पुत्र इरशाद अहमद निवासी खेतासराय वार्ड नं0-13 थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र लगभग 19 वर्ष । *बरामदगी का विवरण-* 1. 450 किलो (04 कुन्तल 50 किलो) मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये) 2. दो अदद ट्रक संख्या- UP-63 T 9752 व PB-46 M 8915 (अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये) । *गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-* 01. प्रभारी निरीक्षक केदार नाथ मौर्या, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र। 02. निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र । 03. निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र । 04. उप निरीक्षक योगेन्द्र पाण्डेय, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र। 05. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र । 06. हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलान्स टीम, जनपद सोनभद्र । 07. हे0का0 प्रेमचन्द्र प्रसाद, हे0का0 राकेश कुमार यादव, हे0का0 अंसार सिद्दीकी, हे0का0 पिन्टू सिंह, का0 मनोज कन्नौजिया, थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Back to top button