गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

पाइप डिपो में लगी आग के कारण 30 से 40 करोड़ के पाइप और उपकरण जलने की सम्भावना, सोनभद्र

वाइफ डिपो में लगी आग के कारण 30 से ₹40 करोड़ के पाइप और उपकरण जलने की संभावना .5 फायर ब्रिगेड के वाहनों और पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से 4 घंटे बाद किया गया नियंत्रण .घोरावल कोतवाली क्षेत्र के करीब बराव ग्राम स्थित नमामि गंगे योजना के पाइप डिपो में लगी भीषण आग के कारण अफरा तफरी मच गई ।बताया जाता है कि आग लगने के कारण 30 से ₹40 करोड के पाइप और उपकरण जलने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।प्राप्त सूचना के अनुसार दोपहर 1:00 बजे के बाद अचानक पाइप डीपो के गोदाम पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से पाइप डिपो में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग की लपटें और धुआं की गुबार से अफरा-तफरी मच गईः मामले की सूचना घोरावल कोतवाली तथा फायर ब्रिगेड को दी गई घोरावल फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे ।आग के विकराल स्वरूप को देखकर जिला मुख्यालय को सूचना दिया गया जिसमें ओबरा और चोपन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई साथ ही मिर्जापुर जनपद की गाड़ी मंगाई गई इस तरह 5 फायर ब्रिगेड वाहनों से आग शाम 6:00 बजे तक नियंत्रण पाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा काफी मशक्कत के बाद लगभग 10000000 रुपए के सौ बंडल पाइप तथा सीमेंट पाइप लोहे की पाइप को बचा लिया गया आग लगने के कारण से ₹400000000 के पाइप और उपकरण जलने की संभावना बताई जा रही है नमामि गंगे योजना के एडीएम, तहसीलदार घोरावल ज्ञानेंद्र कुमार एवं अन्य उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। आग लगने की घटना और क्षति का जांच कराया जा रहा है ।उक्त सूचना क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के हवाले से प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button