गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न, सोनभद्र

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान सम्पन्न कराने हेतु मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सोमवार को राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी में दो पालियों में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 235 मतदान कार्मिक एवं 820 मतगणना कार्मिकों को प्रतिभाग करना था, जिसमें से मतदान कार्मिक रश्मि सिंह, सोनाली मजुमदार सहायक अध्यापक राबर्ट्सगंज, कामना सिंह सहायक अध्यापक चोपन अनुपस्थित रही तथा मतगणना कार्मिक गिरीश कुमार सहायक अध्यापक बभनी, साहिद परबिन मंसुरी, फिरोज आलम सहायक अध्यापक कोन, ज्योति प्रकाश रमन सहायक अध्यापक चोपन, कोमल चन्द्र पाल, उदय प्रताप, अवधेश कुमार सफाई कर्मी राबर्ट्सगंज, धर्मराज सिंह सफाई कर्मी बभनी व मेराज हसन सफाई कर्मी म्योरपुर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों को 9 म ई को प्रातः 10.00 बजे विकास भवन, कक्ष संख्या 08 में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये तथा उपस्थित न होने की दशा में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों को ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने, पारदर्शिता बरतने एवं निष्पक्षता पूर्वक मतगणना सम्पन्न कराने तथा वैध व अवैध मतपत्रों की बारीकिया बतायी गयी। जिला विकास अधिकारी द्वारा सदस्य एवं अध्यक्ष पद हेतु गणना पर्ची से मिलान करते हुए प्रयोग में लाये जाने वाले प्रारूपों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

Related Articles

Back to top button