गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

बिबेचना निस्तारण में शिथिलता पायी गयी तो की जायेगी दंडात्मक कार्यवाही, पुलिस उप महानिरीक्षक, सोनभद्र

*पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर ‘‘आर0पी0सिंह‘‘ द्वारा परिक्षेत्र के जनपद सोनभद्र एवं भदोही के अपराध शाखा विवेचना सेल के कार्यों की गई समीक्षा करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*- *विवेचना निस्ताण में शिथिलता पायी गयी तो की जायेगी दण्डात्मक कार्यवाही* - अपराध शाखा विवेचना सेल की समीक्षा. पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर‘‘ आर0पी0सिंह‘‘द्वारा परिक्षेत्र के जनपद सोनभद्र एवं भदोही के अपराध शाखा विवेचना सेल के कार्यों की समीक्षा की गयी समीक्षोपरांत पाया गया कि अपराध शाखा (विवेचना विंग) द्वारा संपादित विवेचनाओ जैसे जघन्य (हत्या, बलात्कार), साइबर अपराध (आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत सभी अपराधों की विवेचना), फाइनेंसियल फ्रॉड, से संबंधित विवेचना में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता है। विवेचना में तथ्यात्मक एवं पुष्टिकारक साक्ष्यो का संकलन करें तथा विवेचक द्वारा विवेचनाओं के संबंध में एक कार्ययोजना भी बना लिया जाएl सभी उपस्थित विवेचकगण को निर्देशित किया गया कि लंबित मुकदमों को गुणदोष के आधार पुष्टिकारक साक्ष्य एकत्र करते हुए विवेचना गुण दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। अगर किसी प्रकार की शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित विवेचक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl

Related Articles

Back to top button