गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ के संबध में बैठक संपन्न


दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। बाढ़ के संबध में तैयारी बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बाढ़ की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिचाई निर्माण खण्ड तथा ड्रेनेज खण्ड के सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि बाढ़ से संबधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, अति संवेदनशील बंधो का निरीक्षण कर रैन कट, रैट होल, गैप आदि समय से भर ले, कोई भी कार्य किसी भी दशा में अवशेष नही रहना चाहिए।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर को निर्देश दिया कि जनपद में बाढ़ में मैरूण्ड ग्रामों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों में हैण्ड पम्पों का उच्चीकरण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बाढ़ से बचाव हेतु ग्रामवासियों का प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में भ्रमण कर तटबन्ध का निरीक्षण कर ले तथा नाव की मरम्मत भी करा ले। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न तथा भूसा चारा आदि का टेण्डर समय से करवा ले। गांवों के नाविको और तैराको की सूची तैयार कर ले। पूर्व में जो भी बन्धे कट गये थे उनकी मरम्मत करा ले। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि बाढ़ केे दौरान क्षतिग्रस्त तार एवं विद्युत पोल को ठीक करा ले। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ ललित कुमार मिश्र, शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, डुमरियागंज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वी.के.अग्रवाल, अधिशासी अभियन्ता सिचांई निर्माण खण्ड आर0के0सिंह, ड्रेनेज खण्ड आर0के0नेहरा तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button