उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर किया निरीक्षण
दैनिक बु़द्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्तवातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए नामांकन हो रहे तहसील नौगढ़ का आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण नामांकन कार्य पूर्ण कराये। किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।