संतकबीरनगर : सपा कार्यालय पर मनाई गई डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती
दैनिक बुद्ध का सन्देश
संतकबीरनगर। सपा कार्यालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक जय चौबे एवं जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित सभी सपाईयों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि सभी को बाबा साहब के बताए मार्गाे पर चलने की जरूरत है। वही जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज सभी को बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है, उन पर मजबूती से अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अंबेडकरवादी और समाजवादी को एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है जिससे प्रदेश और देश मे परिवर्तन हो सके। कार्यक्रम को संबोधित कर पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाने के साथ ही सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता जयराम पाण्डेय, रामवृक्ष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, मेहदावल के पूर्व चेयरमैन राम नयन निषाद, रमेश निषाद, अभिषेक यादव, राम दरस यादव, आलोक यादव सोनू,अशोक चौधरी, राहुल यादव बादल, रमेश यादव सहित तमाम सपाई उपस्थित रहे।