सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने किया लोटनबाजार ब्लाक का औचक निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड-लोटनबाजार का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय पूर्वान्ह 10.55 तक सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, अवर अभियन्ता व जिलेदार, लद्यु सिचाई, बी0एम0एम, लेखा सहायक-मनरेगा, कम्प्यूटर आपरेटर-मनरेगा अनुपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी, लोटनबाजार को निर्देशित किया गया सम्बन्धित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रेतर कार्यवाही करें। मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं आजिविका मिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया गया। उक्त के अतिरिक्त विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत निराश्रित गोवंश एवं गौशाला निर्माण एवं संचालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिसर मे स्थित जर्जर भवन को नियमानुसार निष्प्रयोज्य धोषित करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।