सिद्धार्थनगर: जीवन ज्योति सेवा संस्थान ट्रस्ट ने निकाला तिरंगा यात्रा रैली
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जीवन ज्योति सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रबन्ध निदेशक व डाक्टर विमल द्विवेदी कि देख रेख में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।
शनिवार को श्री राम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल साइंसेज, डा विमल कुमार द्विवेदी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, पी ए म डी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज कि अध्ययनरत छात्र छात्राओ ने तिरंगा ध्वज लेकर संस्थान से राष्ट्रीय गान गाते हुए मुख्य राष्ट्रीय राज मार्ग होते हुए सोनखर चौराहा और पुनः अपने मेडिकल संस्थान वापस हुईं जहां तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जीवन ज्योति सेवा संस्थान ट्रस्ट कि तीनों संस्थाओं के प्रधानाचार्य अरविन्द शंकर, जूही शुक्ला, निधि त्रिपाठी, शिक्षक दिलीप कुमार, असलम, अर्पिता, राजन, रोहित, शिवानी, आरजू, सपना, बीना, इंद्रजीत, सन्तोष कुमार व रवि के अलावा छात्र छात्राओं में श्याम सुन्दर, सतीश शुक्ला, विनीता, आसमा, शशांक, ईशा, सरिता, संध्या, आंचल और सीमा आदि उपस्थित रहे।