गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

भाजपा नें मनाया 44 वा स्थापना दिवस, सोनभद्र

भारतीय जनता पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे भाजपा जिलाा कार्यालय पर ध्वजारोहण किया साथ ही जनपद के सभी 21 मण्डल कार्यालय व जनपद के सभी 1511 बूथ अध्यक्षों ने अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी का झण्डा लगाया व दिवाल लेखन का भी कार्य किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वाेपरि है. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर परिवारवाद और वंशवाद को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा मोदी ने कहा, भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. भाजपा की नीति सर्वजन का हित करने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व विधायक तिरथराज, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, जिला मंत्री विनोद पटेल, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, राकेश मेहता, रजनीश रघुवंशी, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, मंजू गिरी, प्रमिला जायसवाल, आशा विश्वकर्मा, कैलास तिवारी, राजन पाण्डेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button