गोण्डा : पुलिस ने 2 नफर अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। आकाश तोमर द्वारा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के रोकथाम हेतु कड़ी कारवाई के निर्देश जनपद गोण्डा के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक दिये थे।
अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के निर्देशन में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज मनोज पाठक के नेतृत्व मे थाना तरबगंज पुलिस दो अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार। थाना तरबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि तरबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 2 नफर अभियुक्त सिद्धनाथ सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह व रामनाथ पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर असई पुरवा थाना तरबगंज को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो पिपिया में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई दोनों अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में हे0का0 शैलेन्द्र यादव, का0 प्रदीप मौर्या, का0 अंगद शर्मा, का0 सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।