उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती ; मनमाने दर पर शराब बिक्री रोकने की मांग
पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि जनपद में आबकारी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के संरक्षण में अवैध कच्ची शराब का कारोबार एवं अंग्रेजी तथा देशी शराब ओवर रेटिंग पर बेचवाये जाने के मामले सामने आ रहे हैं।
पत्र में संजय प्रताप ने कहा है कि कप्तानगंज अर्न्तगत फेरसन गांव में 50 रूपये की जगह 55 रूपया दूकानदार से मांगा गया, इसे लेकर विवाद मारपीट में बदल गया। पता चला है कि इसमें आबकारी विभाग के इंसपेक्टर गिरजेश कुमार की अहम भूमिका है। उन्होने मांग किया कि इस मामले की जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।