बलरामपुर : में नेपाली वन माफिया गिरफ्तार
16 बोटा सागोन और शीशम की लकड़ी बरामद, पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बलरामपुर में सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों पर नेपाली वन माफियाओं ने नजर गढ़ा दी है। नेपाली वन माफिया भारतीय सीमा में घुस कर जंगलों की अवैध कटान को भी अंजाम देने लगे हैं।
ऐसे ही एक नेपाली वन माफिया को पचपेड़वा थाना और एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार कर उसके पास से 16 बोटा सागोन एवं शीशम की लकड़ी और अवैध तमंचा बरामद किया है। पचपेड़वा थाना पुलिस को सूचना मिली की नेपाल सीमा से सटे पिपरा सड़वा गांव के पास जंगल में नेपाली वन माफिया ने पेड़ों की अवैध कटान कर सागोन और शीशम का बोटा काट कर रखा है, जिसे ले जाने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस और एसएसबी की टीम ने 10 बोटा जंगली सागौन और 5 बोटा जंगली शीशम की लकड़ी के साथ 12 साइकिल और 1 तमंचा, जिन्दा कारतूस के साथ एक नेपाली वन माफिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वन माफिया दीप कुमार सिंह पुत्र संतराम निवासी ग्राम हथियागढ़ थाना कृष्णानगर जनपद कपिलबस्तु नेपाल का रहने वाला है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना पचपेड़वा की पुलिस ने आरोपी पर धारा 307, 332, 379, 411 पचब 26 थ्. 36/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।