सिद्धार्थनगर : 01 अप्रैल को काला दिवस मनाएगा, 16अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च निकालेगा अटेवा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच सिद्धार्थनगर की महत्वपूर्ण ऑनलाइन/वर्चुअल मीटिंग की गई जिस का संचालन अटेवा एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने किया।
मीटिंग में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ल तथा आईटी सेल सह प्रभारी वीरेंद्र कुमार सक्सेना रहे। दोनों नेताओं ने सभी विभाग से आने वाले अटेवा पदाधिकारियों से 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मानने का आह्वान किया और सभी को 16 अप्रैल 2023 को होने वाले पेंशन संवैधानिक मार्च (पदयात्रा) के लिए सभी को जागरूक किया। बस्ती मण्डल अध्यक्ष बलवंत चौधरी तथा मंडलीय सलाहकार वकील खान ने बताया कि 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन समाप्त कर नई पेंशन प्रारंभ किया गया इस दिन को अटेवा संगठन के द्वारा काला दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। अटेवा के सभी सदस्य व पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनावें। जिला अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने कहा कि सिद्धार्थनगर में 01अप्रैल को सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में काम करते हुए काली पट्टी बांधकर एनपीएस का विरोध प्रदर्शित करेंगे तथा 16अप्रैल को पेंशन संवैधानिक मार्च जिला मुख्यालय पर निकालेंगे। कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी ब्लॉकों का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है जिससे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शिक्षक ,कर्मचारियों की उपस्थिति हो सके। जिला प्रवक्ता आनंद कुमार शुक्ला ने मातृशक्ति की उपस्थिति के लिए आवाहन किया। ब्लॉक अध्यक्ष जोगिया उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर कार्य करने को बल दिया गया जिसे सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपनाया। बैठक में महामंत्री संजय कर पाठक, कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी, जिला संगठन मंत्री शेषनाथ गुप्ता, फूलचंद गौड़, लक्ष्मी कांत पाण्डेय, रामजी केसरवानी, विनोद चौधरी, दधीचि कुमार विमल, बीनू शर्मा, सुदेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु त्रिपाठी, मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमार दूबे, अंजना शर्मा ब्लाक अध्यक्ष महिला संवर्ग अटेवा-मिठवल, जोगिया ब्लॉक अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनन्त यादव, ब्लॉक संयोजिका समीक्षा त्रिपाठी, नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विवेकान्त मिश्र, शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष भनवापुर हिमांशु यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बढ़नी दिनेश चंद्र पाण्डेय, ब्लाक संगठन मंत्री मिठवल-जितेंद्र त्रिपाठी, ब्लाक महामंत्री-मिठवल श्रवण कुमार कश्यप, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अटेवा मिठवल-अनिल कुमार प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष खेसरहा रघुवंश मणि तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।