सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली में नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन
संस्था की निदेशक डॉ सुशीला सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया सुभारम्भ
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ प्र शासन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ प्र के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब सिद्धार्थनगर द्वारा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली में बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आरआर रमन प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी नौगढ /तहसीलदार नौगढ़ व कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था की निदेशक डॉ सुशीला सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार नौगढ़ आरआर रमन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ,स्कूली बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक ,डाक्टर व इंजीनियर बन सकते हैं। इन्होंने अपने अलौकिक वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर किया है ,जो नवप्रवर्तन के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ सुशीला सिंह निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल ने कहा कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा नवप्रवर्तन के क्षेत्र मे कराए जा रहे ऐसे वैज्ञानिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों के ज्ञानार्जन में सहायक हैं ।ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक सोच विकसित होती है ।श्री वीरेंद्र प्रताप गुप्ता जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने उक्त अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सस्ती ग्रामीण तकनीक से नवाचार को बढ़ावा दिए जाने में यह कार्यक्रम सहायक है। स्कूली बच्चों के अंदर इससे वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास होता है। जो हमारे संविधान के मौलिक कर्तव्यों के प्रति समर्पित है ।कार्यक्रम को सहायक निदेशक डॉक्टर काया सिंह प्रधानाचार्या डा.प्रवीन टाक , श्री विश्व बंधु दुबे , उमा दत्त चौबे , मुकेश पांडे , बीके त्रिपाठी , दुर्गादत्त, अवधेश मिश्रा, पवन मिश्र समेत लोगों ने भी संबोधित किया । उक्त अवसर पर रंजीत चौधरी छत्रपति शिवाजी स्मारक इंटर कॉलेज मुडिला खुर्द द्वारा जीवन रक्षक छड़ी, रिया मिश्रा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल थरौली द्वारा रोबोटिक अलार्म, अहमद द्वारा सोलर सिस्टम , अंशिका श्रीवास्तव द्वारा वर्किंग मोड आफ डैम, अनिका पांडे सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना द्वारा स्मोक फिल्टर ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पारा नानकार की खुशबू द्वारा मृदा स्वास्थ्य अध्ययन पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट काफी सराहे गए ।जिन्हें जिला विज्ञान क्लब द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया ।उनके साथ अमर शुक्ला द्वारा वाटर अलार्म शाकिर अली द्वारा इलेक्ट्रोलाइसिस ,जितेंद्र कुमार द्वारा वाटर गीजर मॉडल भी काफी रोचक व ज्ञानवर्धक रहा कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चे अभिनव व रिया मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों का स्वागत सिद्धार्थ शंकर तथा आभार ज्ञापन प्रधानाचार्या र्डॉ प्रवीन टांक ने किया ।उक्त अवसर पर अभिषेक चौधरी, राकेश मिश्र, अविनाश सिंह , सनी चौधरी, मनोज कुमार, दिनेश यादव, रागिनी, दिव्यांशी ,पूजा ,निहारिका समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।