गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

डुमरियागंज : शहीद दिवस पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज बृहस्पतिवार को शहीद दिवस के अवसर राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें इतिहास विषय के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार ने सरदार भगत सिंह, शिवराम, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में इनके योगदान की विस्तार से चर्चा की।

सरदार भगत सिंह के बारे में इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने बताया कि सरदार भगत सिंह ने अंग्रेजों के नाक में इतना दम कर दिया था कि अंग्रेज उनको महज 23 वर्ष की उम्र में फांसी देने को मजबूर हो गए। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए डॉ अजय ने कहा कि भगत सिंह के ऊपर रूस के क्रन्तिकारी नेता लेनिन के विचारों का प्रभाव था बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button