कपिलवस्तु : गौराबाजार प्राथमिक विद्यालय में संगीतमयी रामकथा का शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के गौरा बाजार अलीदापुर के प्रांगण में बुधवार को श्री संगीतमयी राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकाल कर किया गया। जिसमे क्षेत्र की महिलाए के साथ बच्चियों भी कलश उठाने में शामिल रहीं। यात्रा गौरा बाजार से परैया ब्रह्मबाबा स्थान जमुआर नदी से जल भर कर कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कलश को स्थापित किया गया। कलश भरने से पूर्व अयोध्या से आए आचार्य कोमला नंद जी महराज ने विधिपूर्वक पूजन कराया। गंगा आरती कराई गई।
झांकी में हनुमान का रूप शोभनीय रहा। पूजा अर्चना के लिए हरि किशुन वर्मा,विनोद कुमार,राम शंकर गुप्ता सहित पांच लोगो को जजमान नामित किया गाया। कथा का शुभारंभ सायं सात बजे से बारह बजे तक किया जायेगा। कथा पूणाहुति 29 मार्च दिन बुधवार को की जाएगी। जिसमे परसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रधान संघ जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा शामिल होकर ब्रह्म स्थान तक पदयात्रा किए,साथ में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महंत्री अभिनाश शुक्ला,प्रधान सुबास यादव,कमलेश दुबे, राजेश शुक्ला, राजेंद्र पाल शामिल रहे। कथा प्रारंभ से समापन कराने की व्यवस्था में ग्राम प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी सहित यजमान रविन्द्र मिश्रा, शिवकुमार, सुबास वर्मा, शैलेन्द्र यादव, विराट, दिनेश दत्त मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा, बालगोविंद, सतीश, धीरज ,विजय, महेश पटवा, बेचन, संजय, सोनू, राहुल, राजकुमार सहित क्षेत्र के अभी भक्त शामिल रहे।