सिद्धार्थनगर : भारतीय किसान यूनियन ने किया किसान पंचायत का आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बांसी तहसील कार्यालय परिसर में किसान पंचायत का आयोजन कर किसानों की समस्याओं से संबंधित 19 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा है।
किसान पंचायत में ग्राम पंचायत दनियापार में जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तहसीलदार व उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अवैध कब्जा को न हटाया जाना, संपूर्ण तहसील में कोटेदार द्वारा प्रति एक किलो खाद्यान्न कम दिया जाना ,बिजली विभाग में अवैध धन की वसूली, मिठवल ब्लॉक के बरगदी गांव निवासी राधे श्याम सोनी का 43960 रुपए का भुगतान 30 दिन के अंदर करने का आदेश के बाद भी आज तक भुगतान नहीं किया जाना जा रहा है, कुमारी सोनम पुत्री बच्चू लाल तिलोरा घाट की मृत्यु 3 अक्टूबर 2020 को सर्पदंश से हो गई थी जिसकी सहायता राशि तहसील प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज तक नहीं मिला,बिजली विभाग द्वारा गलत बिल दिया जा रहा है जिसको अधिशासी अभियंता द्वारा पंचायत में बुलाकर किसानों को बतलाया जाए आदि मामलें छाए रहे।इस अवसर पर देवेन्द्र नाथ मिश्र, विश्वनाथ प्रजापति ,मो रफीक, अब्दुल हई, सूर्य प्रकाश सिंह, हरिश्चंद चौधरी, अनिल मौर्य, बिंदा पाण्डेय आदि मौजूद थे।