स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है –समय प्रसाद मिश्र
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | पयागपुर ब्लॉक स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा चश्मा वितरण कार्यक्रम किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य समय प्रसाद मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि विकास क्षेत्र के एआरपी तथा कार्यक्रम के संचालक राजेश कुमार मिश्र के द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समय प्रसाद मिश्र ने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ रहें,निरोगी रहें जिसके लिए सरकार हर समय तत्पर है ; निर्धारित समय समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करती है औऱ आवश्यकता पड़ने पर उपचार करती है ; क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ; जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास क्षेत्र के एआरपी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हम सभी का परमदायित्व है और इसके लिए स्वस्थ रहना जरूरी है l कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के मुख्य आयोजक नेत्र परीक्षण प्रभारी सुभाष तिवारी ने कहा कि सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था,इसके बाद 25 बच्चों को चश्मे की आवश्यकता हुई ; जो आज प्रदान किया जा रहा है l चश्मा वितरण कार्यक्रम में बीपीएम अनुपम कुमार शुक्ला ने स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया ; निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम को बक्शीपुरा,नई बस्ती वैष्णो माता मंदिर के महंत व पुजारी हरि नारायण शुक्ल, एआरपी राजेश कुमार मिश्र , कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सुमन कुमारी ,श्याम जी पाठक, पवन कुमार आदि लोगों ने भी संबोधित किया l